Thursday, January 16, 2025

मेरठ में शादी से तीन दिन पहले युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ खाया जहर, दोनों की हुई दुखद मौत

मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। दोनों गंभीर हालात में कार के भीतर लोहियानगर थाना क्षेत्र में मिले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। तीन दिन बाद युवती की शादी होनी थी और आज हल्दी की रस्म थी। युवती अपने घर से शॉपिंग के बहाने घर से निकली थी।

खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव निवासी 24 वर्षीय युवक शिवांश का पड़ौस  के गांव की 23 वर्षीय युवती सोनाली से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती के परिजनों ने कस्बा खरखौदा निवासी एक युवक से शादी तय कर दी थी। बुधवार को हल्दी की रस्म थी। तीन दिन बाद शादी की तैयारी चल रही थी। युवती के घर में उसकी हल्दी की रस्म होनी थी। शुक्रवार को उसकी शादी थी। युवक का भी दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया था।

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, दो मैनेजर नामजद

जानकारी के अनुसार प्रेमी का अपनी प्रेमिका के घर आना जाना था । युवती शादी की खरीदारी की बात कहकर प्रेमी के साथ उसकी गाड़ी में घर से निकली थी। इसके बाद दोपहर को दोनों ने लोहियानगर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी के पास जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक ने एक परिचित को फोन करके कहा कि हमारी शादी नहीं होगी। हम जान दे रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

परिचित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और वो घटनास्थल पर पहुंचे। जहां प्रेमी युगल अचेत अवस्था में कार में पड़ा था। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शाम के समय युवक की मौत हो गई। बाद में युवती ने भी दम तोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर में घने कोहरे ने मचाया कहर, दर्जनों गाड़ियां टकराईं, कई घायल

पुलिस ने बताया कि अतराड़ा गांव निवासी शिवांश और पड़ोस के बावनपुरा की सोनाली के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध थे। युवती एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में क्लर्क के पद पर काम करती थी। उसके पिता भी इसी

मेरठ में युवती से दुष्कर्म और जानलेवा हमला, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया शोषण

मेडिकल कॉलेज में नौकरी करते हैं। युवक अपने चाचा भाजपा नेता उमेश त्यागी के साथ हार्डवेयर की दुकान पर बैठता था। दोनों के प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने विरोध किया। कस्बा खरखौदा निवासी यूपी पुलिस में तैनात एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!