नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में नौकरी करने वाली एक महिला डॉक्टर से 45 हजार तथा एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए की साइबर ठगों ने ठगी कर ली।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल काम करने वाली डॉक्टर पूजा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला डॉक्टर का कहना है कि 8 मार्च को वह ऑनलाइन शॉपिंग कर रही थी, तभी अज्ञात ठगों ने उनसे तीन बार में 45 हजार रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि ठगों ने यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं सेक्टर-25 में रहने वाले एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए की साइबर ठगों ने ठगी कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सतीश कुमार धर नामक पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ठगों ने उनका परिचित बनकर संपर्क किया, तथा कहा कि वे उनके खाते में कुछ पैसे भेज रहे हैं। उन्हें अपने झांसे में लेकर उनसे 10 हजार की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि दोनो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।