नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करने वाले दो मजदूरों शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। एक मजदूर ने दूसरे के ऊपर ईंट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों मजदूर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे, तभी शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन वरुणा हाइट सोसायटी में नीरज पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी बिहार व सुमित झा पुत्र सच्चिदानंद झा निवासी बिहार दोनों एक साथ मजदूरी का कार्य करते थे, और एक साथ ही रहते थे, दोनों 13 जनवरी की रात को एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। शराब के नशे में नीरज और सुमित के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सुमित और नीरज ने आपस में मारपीट शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
उन्होंने बताया कि नीरज ने सुमित के सिर पर ईंट मार दी, जिससे सुमित बेहोश हो गया। उसको उपचार के लिए मजदूरों के ठेकेदार द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लेबर ठेकेदार की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।