Thursday, January 16, 2025

स्वतंत्र आंदोलन को नकारने की कोशिश कर है BJP और RSS-इमरान प्रतापगढ़ी

 

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर स्वतंत्रता आंदोलन को नकारने का आरोप लगाते हुए इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान किया, लेकिन भाजपा और आरएसएस इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

इमरान प्रतापगढ़ी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा आजादी का आंदोलन भारत की आत्मा है, जिसे कमजोर करने या नकारने की कोशिश करना न केवल स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, बल्कि देश की नई पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाने की साजिश भी है। भाजपा और आरएसएस अपने एजेंडे के तहत आजादी के आंदोलन में खुद की गैर-भागीदारी को छिपाने के लिए इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।”

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर किया और गांधी, नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं के संघर्ष को देश हमेशा याद रखेगा। लेकिन आज की राजनीति में सत्ताधारी दल उन मूल्यों और आदर्शों को कमजोर करने में जुटा है, जिन पर देश की आजादी टिकी है।

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

इमरान प्रतापगढ़ी ने यह भी कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके विचारधारा के संगठन ने आजादी के आंदोलन में क्या भूमिका निभाई थी। उन्होंने जोर देकर कहा “जो लोग आज आजादी के आंदोलन को नकारने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इतिहास में अपनी कोई भूमिका नहीं मिली है। यही कारण है कि वे असली नायकों को भुलाने का प्रयास कर रहे हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!