बागपत। उत्तर प्रदेश जिले के बागपत बड़ौत में मंगलवार को भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए बनाए गए 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूटने से मंच गिर गया। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 75 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला
भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के तहत जैन कॉलेज परिसर में मानस्तंभ के पास धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण मंच की सीढ़ियों पर भार बढ़ गया। अस्थायी लकड़ी और रस्सियों से बना मंच अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु उसके नीचे दब गए।
निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद, गांधी रोड,अमित (35) पुत्र नरेश चंद,अरुण (48) पुत्र केशव राम,ऊषा (24) पत्नी सुरेंद्र,शिल्पी (24) पुत्री सुनील जैन,विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र,कमलेश जैन (65) पत्नी सुरेश चंद की माैत हो गई है।
विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार
घायलों को बड़ौत और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को मेरठ रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
कार्यक्रम स्थल पर मिट्टी में नमी थी और वहां हाल ही में भराव किया गया था। कमजोर जमीन और अस्थायी संरचना के कारण मंच का संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर, एसपी, और एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत कार्य में एंबुलेंस की कमी के चलते घायलों को ई-रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों के पोस्टमार्टम न कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजाम बेहद लचर थे और प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ की संभावना को नजरअंदाज किया।