नोएडा। दिल्ली एनसीआर में चोरी एवं लूट की वारदातों में शामिल एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इन बदमाशों पर लूटपाट व चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी व लूटी गई जेवरात, नकदी, अवैध हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है।
विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर- 56 टी पॉइंट के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वे नहीं रुके। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश विजय सिंह उर्फ अजूबा उर्फ ढाबा पुत्र राजवीर सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 32 वर्ष है।
निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम
डीसीपी ने बताया कि इसका एक साथी मौके से भाग गया। कांबिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शिवम पुत्र राज राय निवासी जनपद जापा नेपाल देश हाल निवासी गांव बिल अकबरपुर भाटी होटल के पास दादरी है। उसकी उम्र 28 वर्ष है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश विजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चाकू तथा विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए लाखों रूपए कीमत के सोने के मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, सोने के तीन टॉप्स, सोने के नाक के चार किल, सोने का एक कुंडल, चांदी के 10 जोड़ी पाजेब, 6 जोड़ी बिछिया, चांदी के कमरबंद तथा घरों का ताला तोड़ने वाला उपकरण आदि बरामद हुआ है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के ऊपर पूर्व में चोरी एवं लूट के दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 23 जनवरी को सेक्टर-12 निवासी बृजेश कुमार पांडे के घर से सोने-चांदी के जेवरात और करीब एक लाख रुपया नगद चोरी कर लिया था। उन्होंने बदमाश बताया कि इन बदमाशों द्वारा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले महेश चंद की पत्नी के गले से सेक्टर-33 से सोने की चेन छीनी गई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट और चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है, तथा इनके गैंग के अन्य साथियों के बारे में पता लग रही है।