प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है। दिल्ली-मुंबई से प्रयागराज तक पहुंचने के लिए यात्रियों को दोगुना किराया देना पड़ रहा है। फ्लाइट्स, ट्रेन और बसें पूरी तरह फुल हैं, जिसके कारण हवाई किराया सामान्य से काफी अधिक हो गया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
फ्लाइट्स के महंगे किराए
- दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज आने-जाने के लिए यात्रियों को 10 से 17 हजार रुपए तक का किराया चुकाना पड़ रहा है।
- रायपुर से प्रयागराज के लिए नियमित रूप से एक फ्लाइट संचालित होती है, जो डेढ़ घंटे में यात्रा पूरी करती है। महाकुंभ की पूरी अवधि के दौरान इस फ्लाइट का किराया भी सामान्य से दो से तीन गुना बढ़ गया है।
- महाशिवरात्रि (25 फरवरी) के बाद किराए में कमी आने की उम्मीद है, जब टिकट 6 से 7 हजार रुपए के बीच उपलब्ध हो सकते हैं।
महाकुंभ में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। इस वजह से वहां जाने वाले सभी परिवहन के साधन, चाहे वह बस हो, ट्रेन हो, या फ्लाइट, पूरी तरह पैक हो चुके हैं।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
हवाई किराए की तुलना
- प्रयागराज: अगले सवा महीने तक फ्लाइट का किराया 10-17 हजार रुपए।
- दिल्ली-मुंबई: चौबीस घंटे पहले का टिकट 6-7 हजार रुपए में उपलब्ध।
- रायपुर-हैदराबाद: टिकट 4800-5800 रुपए के बीच उपलब्ध।