मेरठ। मेरठ में आज सपा कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। अपराध, बेरोजगारी, गृहमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में सपाईयों ने आज 16 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का आहवान किया था।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
लेकिन उनको अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद सपाइयों ने कमिश्नरी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आज दिन में कमिश्नरी पर सपाई एकत्र हुए और उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपाइयों के धरना प्रदर्शन के दौरान कचहरी के चारों ओर भीषण जाम लग गया। लोगों को खासकर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सपा के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी रहीं शामिल।