मुरादाबाद। संभल जिले के एक युवक की पाकिस्तान में बैठे एक मौलाना से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत बुधवार रात्रि से तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में युवक संभल बवाल में जान गंवाने वालों को शहीद कहा जाएगा या नहीं, यह सवाल मौलाना से करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है। संभल पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के लिए टीम को लगाया गया है। युवक पत्थरबाजी करने में शामिल हो सकता है।
संभल निवासी एक युवक की सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत की वीडियो कॉल वायरल हो रही है। जिसमें युवक ने खुद को संभल का रहने वाला बताया है । वह 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन को बता रहा है।
जिन पांच लोगों की जान गई है, उनकी मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को बताया है। युवक ने मौलाना से पूछा है कि जिन लोगों की जान गई है, उनको शहीद कहा जाएगा या नहीं। मौलाना द्वारा कहा जाता है कि वह शहीद कह सकते हैं। युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरूवार को बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के लिए टीम को लगाया गया है। युवक पत्थरबाजी करने में शामिल हो सकता है। युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।