मेरठ। मेरठ में तैनात एक न्यायिक अधिकारी से खुद को जज बताकर महाराष्ट्र के युवक ने इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर महिला न्यायिक अधिकारी को बर्बाद करने और बदनाम करने की धमकी दे रहा है। महिला अधिकारी की मां ने मेरठ के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
दर्ज की गई एफआईआर में बताया कि इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी के पास हिमांशु नाम के युवक का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। दोनों की बातचीत होने लगी। आरोपी ने बेटी को मिलने के लिए मुंबई और हैदराबाद भी बुलवाया। इसके अलावा आरोपी हिमांशु मेरठ भी उनके पास आया। आरोपी ने अपने माता पिता से मिलने के बहाने उनकी बेटी को दिल्ली बुलाया। लेकिन मिलवाया नहीं। इसके बाद आरोपी न्यायिक अधिकारी को यूपी सदन छोड़ने गया।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
यूपी सदन में पहुंचकर उनकीी बेटी ने शादी से मना कर दिया तो आरोपी र्दुव्यवहार करने लगा। उसके बाद से आरोपी लगातार फोन पर और सोशल मीडिया के जरिए महिला न्यायिक अधिकारी को धमकी दे रहा है। आरोपी महिला न्यायिक अधिकारी को घर से उठाने और अंडरवर्ल्ड की धमकी दे रहा है। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।