Saturday, January 18, 2025

कानपुर में GST अफसर 24 घंटे फैक्ट्री गेट पर हुए तैनात, फैक्ट्री मालिकों ने किया पलायन शुरू, सांसद ने जताई चिंता !

कानपुर। उत्तर प्रदेश में जीएसटी के प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देश पर कानपुर में पान मसाले और लोहे की सभी फैक्ट्रियों के बाहर 24 घंटे जीएसटी की टीम तैनात कर दी गई, जिसके बाद कानपुर में हड़कंप मच गया है और यहां से फैक्ट्री वालों ने पलायन करने का फैसला कर लिया है।

पलायन की इन खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश अवस्थी ने चिंता जताई है और उन्होंने जिलाधिकारी व जीएसटी के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की और पूछा कि 24 घंटे फैक्ट्री के गेट पर पहरा देने से क्या राजस्व की वृद्धि हुई ?, जिस पर जवाब ना में मिला तो उन्होंने पूछा तो फिर इस आतंक का मतलब क्या है।
दरअसल प्रमुख सचिव एम देवराज के निर्देश पर प्रदेश में पान मसाले और लोहे जैसी फैक्ट्रियों के बाहर 24 घंटे जीएसटी की टीम तैनात कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे भी अपने कब्जे में ले लिए गए हैं। 12-12 घंटे के लिए दो टीम 24 घंटे फैक्ट्री गेट पर तैनात रहती है और हर आने जाने वाले की डिटेल नोट करती है, जिसके चलते कानपुर के पान मसाला और लोहा उद्योग ने कानपुर से पलायन करना शुरू कर दिया है। कई उद्योगपति पिछले कुछ महीने में पलायन कर चुके हैं जिससे कानपुर में बेरोजगारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।

सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पान मसाला फैक्ट्रियों के संभावित पलायन की खबरें काफी चिंताजनक हैं। इससे न केवल नगर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी, बल्कि बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ सकती है। व्यापारियों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक सहयोगी और सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाए।

कानपुर नगर में पान मसाला कारोबारियों के संभावित पलायन की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने अपने निवास पर जीएसटी अधिकारियों राम सनेही विद्यार्थी, शशांक शेखर मिश्रा के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि पिछले दो महीनों से पान मसाला कारोबारियों पर चल रही जांच और कार्रवाई के बावजूद प्रदेश के राजस्व में क्या कोई वृद्धि हुई है? अगर इन कार्रवाइयों से राजस्व में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है, तो यह स्थिति चिंताजनक है।

टीवी अभिनेता अमन जयसवाल की मुंबई में सड़क हादसे में मौत

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पान मसाला कारोबारियों के साथ सकारात्मक चर्चा की जाए और उनकी समस्याओं का हल निकाला जाए। व्यापारियों और सरकार के बीच संवाद ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव और कानपुर के जिलाधिकारी से भी चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों के पलायन से शहर की आर्थिक व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इससे स्थानीय रोजगार के अवसरों में कमी आएगी।

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि व्यापारियों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए एक सहयोगी और सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नगर के विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की भी आवश्यकता जताई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!