नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित वेदेवन पार्क में लगे लाखों रुपए कीमत का उपकरण चोरी हो गया है। इस वजह से वहां रोजाना होने वाले लेजर लाइट एंड साउंड शो को बंद करना पड़ा। शाम के समय पार्क में लेजर-शो का आयोजन किया जाता है। अब उपकरण आने के बाद ही शो शुरू हो पाएगा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वेदेवन पार्क से कीमत के उपकरण चोरी होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरी की इस घटना पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वेदेवन पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड शो के लिए फाउंटेन में प्रयोग किए जाने वाले नोजल और बिजली के अन्य उपकरण चोरी हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यहां सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की गई है, लेकिन गार्डो को भी चोरी का पता नहीं चला। इस मामले में प्राधिकरण की तरफ से थाना सेक्टर-113 पुलिस से शिकायत की गई है।
खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला
बता दें कि वेदेवन पार्क में चार वेदों के आकर्षण के साथ कई दीवारें बनाई गई हैं। इन पर प्राचीन भारतीय संतों की मूर्तियां लगाई गई हैं। शाम को यादगार बनाने के लिए पार्क में हर रोज वॉटर लेजर शो चलाया जाता। इसमें 30 मिनट तक वेद और पुराणों की जानकारी दी जाती। पार्क में ओपन जिम, एम्फीथिएटर और खान पान के लिए रेस्टोंरेट की व्यवस्था भी की गई है। पूरे क्षेत्र को सप्तऋषियों के क्षेत्र में विभाजित किया गया है। यहां पेड़ों में कल्प वृक्ष, बेल, आंवला, अशोक, चंदन, रीठा, केला, पारिजात, मंदार, बरगद, अमलतास, गुगल, अर्जुन, बेर, इमली सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल किए गए है।