Sunday, January 19, 2025

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का असर, 41 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को सफर करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी। नई दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दृश्यता काफी कम रही। रेलवे अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में देरी सुबह से ही जारी है।

 

मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई

 

दिल्ली से चलने वाली कुल 47 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें से 41 तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। केआईआर-एएसआर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और साउथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में बहुत देरी देखी गई। इसके अलावा छह ट्रेनों के शेड्यूल में संशोधन किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे की सूचना दी है, जिससे ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है। 21 जनवरी तक सामान्य कोहरा छाए रहने और उसके बाद 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

 

मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस

सुबह का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन जैसे प्रमुख स्टेशनों से जाने वाले यात्रियों को असुविधा को कम करने के लिए आधिकारिक रेलवे ऐप और स्टेशन घोषणाओं के माध्यम से ट्रेन शेड्यूल पर अपडेट रहने की सलाह दी गई है। ट्रेन सेवाओं को प्रभावित करने के अलावा, घने कोहरे ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को और खराब कर दिया है।

 

 

शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 335 पर आ गया, जिसे समीर ऐप के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है, जो शनिवार के 248 से काफी कम है। जबकि वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव हो रहा है, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक्यूआई स्तरों में पहले से सुधार के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज-III प्रतिबंध हटा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!