गाजियाबाद। फरवरी के पहले माह से गाजियाबाद नगर निगम हाउस टैक्स के बिल व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने जा रहा है। जिससे न केवल गाजियाबाद करदाताओं को हाउस टैक्स का भुगतान करने में सरलता होगी बल्कि नगर निगम की वसूली भी बढ़ेगी। गाजियाबाद नगर निगम में करदाताओं को आने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स का बिल प्राप्त होगा। एक क्लिक से भुगतान भी सम्मानित करदाता निगम को कर सकेंगे जिसकी रसीद भी यूजर को प्राप्त होगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा देते हुए शहर तथा निगम हित में अनेकों कार्य किए हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स बिल भेजने तथा इस माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया को भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सरल बनाया है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया व्हाट्सएप पर गाजियाबाद नगर निगम का लोगो लगा होगा तथा ब्लू टिक भी लगा होगा। जागरूक करदाता भुगतान को सुरक्षित वातावरण में करेंगे।
सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी ‘आप’ सरकार, केजरीवाल ने की घोषणा
मेटा फेसबुक व्हाट्सएप से एग्रीमेंट
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि मेटा फेसबुक व्हाट्सएप से एग्रीमेंट हुआ है कि वह निगम का लोगों तथा ब्लू टिक किसी और को कॉपी नहीं करेंगे। व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाले नोटिस का भुगतान पूर्ण रूप से सुरक्षित है। करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तथा समय की बचत हो ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से हाउस टैक्स वसूली प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है जो कि शहर वासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी तथा ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने क्राउड फंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये, इतने लोगों ने किया योगदान
12 प्रतिशत के ब्याज से बच सकेंगे बकाएदार
नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारी तथा संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स वसूली के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत से कार्यवाही करने के लिए कहा है। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि करदाता 31 मार्च से पहले अपना बकाया हाउस टैक्स जमा करते हुए 12 प्रतिशत ब्याज से बच सकेंगे। फरवरी माह में व्हाट्सएप पर हाउस टैक्स बिल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। पेमेंट गेटवे व अन्य कार्यवाही भी आगामी सप्ताह में पूर्ण की जाएगी। इसके बाद व्हाट्सएप पर बिल भेजने की प्रक्रिया को रफ्तार दी जाएगी। गाजियाबाद नगर निगम पहला नगर निगम होगा। जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से बिल भेज कर हाउस टैक्स की वसूली की जाएगी।