सहारनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में तीन से चार हजार वर्ग गज भूमि पर पार्क बनाए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है और भूमि चिन्हित की जा रही है।
अगले माह फरवरी से काम शुरू हो जाएगा। इन पार्कों के बनने से ग्रामीणों को वहां टहलने की सुविधा मिलेगी। बच्चे तरह-तरह के खेलों के साथ मनोरंजन भी कर सकेंगे। जिले में 11 विकास खंड और 884 ग्राम पंचायतें हैं। पहले चरण में 50 ग्राम पंचायतों में पार्क बनाए जाने हैं।