मुजफ्फरनगर: जानसठ क्षेत्र के गांव तिसंग में नाली खुलवाने के विवाद में राजकुमार सैनी पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी मां के पास
जानकारी के अनुसार, तिसंग गांव में नाली खुलवाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने किसान राजकुमार सैनी (55) पर लाठी डंडों से हमला किया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित पक्ष ने पड़ोसी सतेंद्र विश्वकर्मा और उसके बेटे-बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
केवलपुरी में महिला बैंककर्मी के मकान में लगी आग, स्कूटी जली
तिसंग में सतेंद्र का घेर और राजकुमार सैनी का घर पास-पास है। दोनों पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह ग्राम पंचायत की ओर से राजमिस्त्री नाली ठीक करने पहुंचा था, तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि सतेंद्र विश्वकर्मा ने अपने बेटे कपिल और बेटी सिंधू के साथ मिलकर घर में घुसकर राजकुमार पर लाठी डंडों, ईंटों और लोहे के तस्ले से हमला कर दिया। हमले में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी उन्हें खींचते हुए बाहर ले गए और मारपीट की। कुछ देर बाद हमलावर उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए।
परिजन घायल को जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र अंकुर ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और तीनों आरोपियों सतेंद्र पुत्र चंद्रभान, कपिल और सिंधू को गिरफ्तार कर लिया गया है।