नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच आज सुबह को मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच फोन, एक देसी तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह थाना फेस-2 पुलिस सुपरटेक तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। वह तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
उन्होंने बताया कि हाईवे की तरफ जेपी फ्लाईओवर के पास उसकी मोटरसाइकिल गिर गई। वह पुलिस से अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फैजान पुत्र निसार निवासी जनपद गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 23 वर्ष है।
डीसीपी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच स्मार्टफोन, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में हत्या, चोरी, सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।