खतौली. एक नाबालिग युवती का खून के रिश्ते की हवस का शिकार होकर पहले गर्भवती होकर, नवजात शिशु को जन्म देने के बाद, इसे बेचकर मिलने वाले रुपयों को अपने कथित वृद्ध पति को देना कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि कस्बे के एक मोहल्ला निवासी सीधी सादी नाबालिग युवती घर के ही अंदर खून के रिश्ते के अलावा पड़ोस में रहने वाले एक युवक की हवस का शिकार होकर गर्भवती हो गई थी।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
चर्चा है कि इसका पता चलने पर एक महिला ने युवती का जनपद मेरठ निवासी अपने वृद्ध भाई से इसका कथित विवाह करा दिया था। विदाई के बाद ससुराल पहुंची युवती को इसके कथित वृद्ध पति ने बच्चा अपने मायके जाकर जनने को कहकर घर से निकाल दिया था।
चर्चा है कि कस्बे में सरकारी छत की सुविधा के नीचे युवती ने मेल बेबी को जन्म दिया है। इसके बाद चर्चा है कि महिला ने मेरठ ले जाकर नवजात को बेचकर मिलने वाले रुपयों को युवती के कथित वृद्ध पति व अपने भाई को दे दिए। जिसके बाद युवती का कथित वृद्ध पति ने उसे अपने घर में रखा। चर्चा है कि इस प्रकरण का पता चलने के बावजूद हाथ में कोई तहरीर ना आने के चलते लाल नीली पट्टी कोई जांच पड़ताल ना करने के लिए मजबूर है।