गाजियाबाद। मुरादनगर के सलेमाबाद झाल के पास पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए। पकड़े गए तस्करों ने चार दिन पहले हुसैनपुर गांव मार्ग पर पुलिया से सूखे रजवाहे में पशुओं के अवशेष फेंके थे।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
एसीपी मसूरी सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि चार दिन पहले सलेमाबाद झाल से आगे हुसैनपुर गांव मार्ग पर रजवाहे की पुलिया के नीचे पशुओं के अवशेष मिले थे। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर पशु तस्करों की तलाश शुरू की।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
एसीपी ने बताया कि मामले में सिकंदर गेट हापुड निवासी अमन व फैज को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पशु वध करके औजार उन्होंने सलेमाबाद झाल के पास जंगल में छिपा दिए थे। पुलिस दोनों पशु तस्करों को लेकर घटनास्थल से औजार बरामद करने पहुंची। पशु तस्करों ने पहले से वहां छिपाकर रखे तमंचे उठाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों पशु तस्कर घायल हो गए।