गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संचालित खंड में यात्रियों के लिए अब स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें यात्री प्रतिघंटा की दर पर बेहद कम खर्च से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस क्रम मे साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों के लिए आरंभ हो गयी है। खास बात यह है कि इन लॉकर्स का उपयोग यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकते हैं।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डीटेल डाल कर एकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं। स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्माल, मीडियम और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
इस स्मार्ट लॉकर में एक से 6 घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प दिया गया है। लॉकर बुक करने के लिए समय और लॉकर साइज का चयन करना अनिवार्य होता है। यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक लॉकर का साइज चुनकर लॉकर बुकिंग की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं। यात्री इस सुविधा के लिए भुगतान यूपीआई के जरिए कर सकते हैं। अगर किसी यात्री का सामान लॉकर बुकिंग टाइम से ज्यादा समय तक लॉकर में रहता है, तो लॉकर से सामान निकालने के लिए लॉकर के साइज के हिसाब से प्रतिघंटा अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।