गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने शुक्रवार को शहीद मेजर मोहित शर्मा की याद में वीरांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा में छात्र छात्राओं और अभिभावकों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप व प्रधानाचार्य कैप्टन (डॉ.) दिनिशा भारद्वाज सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मेजर मोहित शर्मा व हर शहीद सैनिक के देश के प्रति किए गए अद्वितीय बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। इसके बाद अतिथियों ने झंडी दिखाकर वाल्कथॉन को शुरू कराया।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
स्कूल के गेट नंबर एक से शुरू हुई यह वाल्कथॉन दिल्ली मेरठ रोड पर पटेल नगर, नंदग्राम, घूकना के सामने से होते हुए मेरठ रोड तिराहे स्थित शहीद स्थल पार्क पहुंची। यात्रा में हाथों में झण्डे लिए हुए लोग ने देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यात्रा में एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, राहुल गोयल, यतिन व अन्य लोग शामिल हुए।