सहारनपुर। चलती बाइक पर मांझे की चपेट में आने से जिम ट्रेनर लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार जिम ट्रेनर असद जिम जाने के लिए बाइक पर निकला था। चलती बाइक पर मांझे की चपेट में आने से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।जिला अस्पताल पुल पर जिम ट्रेनर चीनी मांझे की चपेट में आ गया।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
उसकी गर्दन और हाथ की अंगुली कट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल चुंगी निवासी असद (22) जिम जाने के लिए घर से निकला था। जब वह चौधरी चरण सिंह चौक से जिला अस्पताल पर पहुंचा तो वह चीन के मांझे की चपेट में आ गया। मांझा पहले उसकी गर्दन में फंसा, जिससे गर्दन का कुछ हिस्सा कट गया। गले में फंसे मांझे को निकालते समय हाथों की चार अंगुली भी कट गईं।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
यह देखकर अस्पताल पुल से गुजर रहे लोग रुक गए। बाइक में लिपटे मांझे को हटाया। इसके बाद जिम ट्रेनर असद को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार किया। हालांकि, गर्दन व अंगुली में टांगे लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।तमाम सख्ती और जागरूकता के बावजूद महानगर में प्रतिबंधित चीन के मांझे की बिक्री नहीं रुक रही है। दुकानदार चोरी छिपे मांझे को बेच रहे हैं। इनके आगे पुलिस की कार्रवाई भी नाकाफी साबित हो रही है।