नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा यातायात नियम को तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को गलत बताया है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो विधायक के बेटे होने के साथ देश के नागरिक भी हैं इसलिए उन्हें कानून का पालन करना चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “वो विधायक के बेटे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक भी हैं।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
उनको देश का कानून मानना पड़ेगा। यातायात नियमों को कोई नहीं तोड़ सकता। ऐसी खबरें हम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देखते हैं। अभी मैंने मध्य प्रदेश का एक वीडियो देखा, जिसमें एक मंत्री के बेटे गाड़ी पर घूम-घूमकर रील बना रहे थे, लेकिन उनको कोई रोक-टोक नहीं कर रहा था।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “कानून को अपने हाथ में लेना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और लोगों की जान को जोखिम में डालना, ऐसे काम कोई इसलिए करे कि वो मंत्री का बेटा है, यह हमेशा गलत है।”