Monday, February 24, 2025

गाजियाबाद में चंचल हत्याकांड के दो शूटरों को पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली

 

 

गाजियाबाद। थाना नंदग्राम इलाके में दो दिन पहले चंचल नाम के एक व्यक्ति की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था और उनकी तलाश की जा रही थी। बीती देर रात पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चंचल की हत्या की थी। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को थाना नंदग्राम इलाके के दीनदयाल पुरी में एक व्यक्ति चंचल की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में थाना नंदग्राम पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था।

 

खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला

 

पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उन्होंने छुपा दिया था। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस इन बदमाशों को नंदग्राम क्षेत्र के कृष्णाकुंज में ले गई थी।

 

मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश

इसी दौरान इन बदमाशों ने वहां छुपाकर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया है कि अरुण (23) और अनुज गौतम उर्फ बाबा (23) दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय