Saturday, July 27, 2024

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने के लिए सरकार का जताया आभार

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय संयोजक चौ यशपाल मलिक की अध्यक्षता में छोटूराम धाम जसिया में आयोजित हुई। जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरणसिंह को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति काफी लंबे समय से चो चरण सिंह, राजा महेंद्र प्रताप और ताऊ देवीलाल को भारत रत्न देने की मांग कर रही थी।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मीटिंग में फैंसला लिया गया कि केंद्र में आरक्षण के लिए धौलपुर, भरतपुर के लोग जो संघर्ष कर रहे है, हमारी समिति उनका पूर्ण समर्थन करती है।अगर आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो उसके लिए भी हम तैयार है। हम सरकार से मांग करते है धौलपुर भरतपुर सहित देश के तमाम जाट समाज को केंद्र में आरक्षण दिया जाए।

 

इस बैठक में जाट समाज को केंद्र व राज्यों में आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए नई रूपरेखा पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि देश के तमाम महत्वपूर्ण खाप नेताओ, जाट संगठनों और सभी प्रमुख लोगो को 12 फरवरी को 11 बजे दीन बंधु सर छोटूराम धर्मशाला नांगलोई में एक मंच पर आने का निमंत्रण दिया जायेगा। उसी दिन सभी संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों को एकजुट कर जाट आरक्षण के लिए एक संयुक्त कमेटी बनाई जाएगी। उसी दिन प्रेस कान्फ्रेस करके जाट आरक्षण संयुक्त कमेटी की तरफ से आगामी योजना का ऐलान कर दिया जायेगा।

 

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया, छोटूराम धाम के चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बी एस अहलावत, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौ जय भगवान डबास, राष्ट्रीय महासचिव रोहताश हुड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमेर सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगाराम श्योराण, मुख्य सचिव एम एस मलिक, डा.धर्मवीर राठी, सुरेंद्र मलिक, बलवान सुंडा, राजकुमार मलिक, सतबीर डीपीई, प्रधान दयानंद देशवाल, आशीष फौजदार, नफे सिंह मान, हरज्ञान मलिक, कैप्टन रामकरण दलाल, रमेश कुंडू, सत्यप्रकाश गुलिया, रमेश सहरावत, विद्यानंद दादरी, भगत सिंह सहरावत, विजय मान, संदीप संसनवाल, जयबीर राणा, प्रदीप खत्री, भरत पंवार, नरेश शौकीन, रामकिशन कुंडू, रामकुमार टोकस, प्रधान पवन मान, युवा अध्यक्ष विजय मान, कुलदीप डबास, राजसिंह लाकड़ा आदि मौजूद थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,355FollowersFollow
83,303SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय