सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नानौता थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा अपनी मां के साथ बड़गांव स्थित यूनियन बैंक की शाखा में रूपए जमा करने के लिए गई थी। मां-बेटी को बाहर बैठाकर अंदर चली गई और थोड़ी देर बाद जब वह बैंक से बाहर आई बेटी वहां नहीं मिली। महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की। वहीं बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। हारकर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी थाना बड़गांव में दर्ज कराई। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए जो जानकारी जुटाई है। उसके मुताबिक छात्रा बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर निवासी युवक के साथ गई है। पुलिस उनका लोकेशन मालूम कर उन्हें खोजने में जुटी है।
योगेश शर्मा ने दावा किया कि रविवार तक छात्रा और युवक दोनों के बरामद हो जाने की संभावना है। पुलिस को जो शुरूआती जानकारी मिली है उसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।