Saturday, May 10, 2025

सहारनपुर में स्मैक के साथ कार सवार दो तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर (नानौता)। सहारनपुर जनपद की थाना नानौता पुलिस व एएनटीएफ सहारनपुर द्वारा मुरादाबाद से तस्करी करके लाई गई 615 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.23 करोड़ रुपये है। तस्करों से पास से दो मोबाइल, एक कार व 1730 रुपये की नकदी बरामद हुई है।

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया गया है। नानौता थाना पुलिस व एएनटीएफ टीम सहारनपुर द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र के भोजपुर तिलफरा चेकपोस्ट के पास कार सवारों को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार व उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों स्मैक तस्करों को थाने पर लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि तस्कर उक्त स्मैक को मुरादाबाद लेकर आते हैं।

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

पुलिस को उनके पास से 615 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी भारत में कीमत करीब 30 लाख रुपये तो वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1.23 करोड़ रुपये है। पुलिस को तस्करों के पास से दो मोबाइल व एक कार सहित 1730 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ में स्मैक तस्करों ने बताया कि वह मुरादाबाद से स्मैक को कम कीमत पर खरीद कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लाए थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला

पुलिस ने पकड़े गए दोनों स्मैक तस्करों नवाब उर्फ जुनैद पुत्र इसरार उर्फ शाना निवासी मोहल्ला किला कस्बा अंबेहटा थाना नकुड़ सहारनपुर तथा मोहम्मद उस्मान पुत्र शकील अहमद निवासी आनंद काॅलोनी थाना यमुनानगर सिटी जिला यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पकड़े गए स्मैक तस्कर नवाब उर्फ जुनैद के खिलाफ सहारनपुर के थाना गंगोह पर एक व थाना नकुड़ पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय