मुजफ्फरनगर। थाना मंडी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को गोली लगने की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शिवा होटल संचालक शुभम भार्गव एवं उसके रिश्तेदारों में पैसे के विवाद को लेकर आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई और कहासुनी व मारपीट के दौरान गोली चलने से होटल संचालक शुभम भार्गव घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मंडी पुलिस के साथ ही सीओ नई मंडी भी मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि घायल खतरे बाहर से है।