देवबंद (सहारनपुर)। महिला और पुरुषों के गुट ने एक युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी। चर्चा है कि मारपीट करने वाले लोग युवक के ससुराली थी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
शिकायत लेकर कोतवाली जा रहे गांधी कालोनी निवासी विशाल और उसके पिता नरेंद्र पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। बताया जाता है कि विशाल का अपने ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा है, इस मामले में कुछ लोग जेल भी जा चुके थे। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान
जिसमें दिख रहा है कि कुछ महिला और पुरुष दो लोगों से कहासुनी कर रहे हैं, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल जाती है और पिता-पुत्र से सडक़ पर ही मारपीट कर दी जाती है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है। जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।