Thursday, April 17, 2025

‘हम साथ साथ हैं’ में काम करना चाहती थीं माधुरी, सूरज बड़जात्या ने बताई असली वजह

मुंबई। फिल्म निर्माता सोराज बड़जात्या और अभिनेता सलमान ख़ान का साथ हमेशा सुपरहिट रहा है। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्में इसका अच्छा उदाहरण हैं। इन फिल्मों से सलमान खान के ‘प्यार’ को भी पहचान मिली। ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान-माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने सर आंखों पर बिठाया। हाल ही में सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में नया खुलासा किया है। माधुरी दीक्षित भी ‘हम साथ-साथ हैं’ में काम करना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित, मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

सूरज बड़जात्या ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, “माधुरी भी ‘हम साथ साथ हैं’ में काम करना चाहती थीं। वह इसके लिए सलमान की भाभी का किरदार निभाने के लिए तैयार थीं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि माधुरी, मैं एक पुरुष प्रधान फिल्म बना रही हूं अगर मैं तुम्हें सलमान के अपोजिट कास्ट करूंगा तो यह आपके लिए बहुत छोटा रोल होगा, हम माधुरी दीक्षित को सलमान खान की भाभी का रोल देने के लिए तैयार नहीं थे। दरअसस ये जोड़ी पहले ‘हम आपके हैं कौन में’ रोमांस कर चुकी थी इसलिए हमने इस रोल के लिए तब्बू को लिया।”

मुज़फ्फरनगर में कहासुनी के कारण हुई थी विशाल देशवाल की हत्या, आरोपी योगीराज त्यागी को पुलिस ने मारी गोली

‘हम साथ-साथ हैं’ 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें आलोक नाथ, रीमा लागू, मोहनशी बहल, सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, करिश्मा कपूर ने अभिनय किया। सलमान-सोनाली की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

यह भी पढ़ें :  आक्रांताओं ने हमारे आपसी मतभेदों का फायदा उठाया - मोहन भागवत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय