Sunday, February 2, 2025

महाकुंभ : उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहा, ‘धन्य हुआ जीवन’

 

महाकुंभ नगर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया और इस घटना को जीवन को धन्य करने वाला अवसर बताया।

मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप

उपराष्ट्रपति धनखड़ तीर्थराज प्रयागराज पत्नी और परिवार समेत हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। यहां से वह अरैल संगम घाट की ओर बढ़े, जहां क्रूज पर सवार होकर उन्होंने नौकायन का आनंद लिया और त्रिवेणी संगम में चिह्नित स्थान पर स्नान किया। इस दौरान स्वस्ति वाचन की गूंज के मध्य धनखड़ ने सिर पर शिवलिंग रखकर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान वृंदावन के मुख्य पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने पूजन-अर्चन किया।

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

इससे पूर्व नौकायन के दौरान साइबेरियन पक्षियों को देखकर वह उत्साहित हो उठे। उन्होंने कलरव करते पक्षियों को अपने हाथ से दाना डाला और परिजनों समेत इस आनंदित करने वाले क्षण का आनंद लिया। नौकायन के दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम के महात्म्य के बारे में सीएम योगी से जाना। धवल वर्ण गंगा और श्यामल वर्णा यमुना समेत अदृश्य सरस्वती के महाप्रयाग को महाकुंभ की पुण्य वेला में दर्शन कर, उसमें स्नान कर जनकल्याण का संकल्प लेकर उपराष्ट्रपति प्रफुल्लित दिखे।

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

उन्होंने इस अवसर को जीवन धन्य करने वाला क्षण बताया। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान के पूर्व संगम नोज और आसपास के घाटों पर स्नान कर रहे स्नानार्थियों का अभिवादन किया। स्नान के बाद उन्होंने ‘तीर्थराज प्रयाग की जय’ और ‘नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव’ का जयकारा उद्घोषित किया। त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी और परिवार समेत सरस्वती कूप, अक्षय वट व बड़े हनुमान मंदिर में बाकायदा विधिवत पूजन-अर्चन किया। यहां उन्होंने महाबली हनुमान को रोली, वस्त्र, जनेऊ, सिंदूर, लाल चंदन, माला, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पित किया और परिक्रमा भी की।

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

धनखड़ ने इन सभी स्थानों पर पूजन-अर्चन के साथ ही योगी आदित्यनाथ से इन स्थानों के महात्म्य को भी जाना। इस दौरान महाकुंभ में योगी सरकार की तैयारियों को धनखड़ ने सुखद अनुभव करार दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना भव्य-दिव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो रहा महासमागम नहीं देखा है, यहां आकर जीवन धन्य हो गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री और शासन के आला पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय