गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर जंगल में गन्ना छीलते समय किसान को खेत में एक वृद्ध का कंकाल मिला। किसान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के थानों को सूचना दी गई। मृतक के बेटों ने उनकी शिनाख्त की है।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नूरपुर के जंगल में जितेंद्र पुत्र कालू निवासी ग्राम हसनपुर धौलाना के ईंख के खेत में गन्ना छिलाई करते हुए वहां एक व्यक्ति का कंकाल मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के थानों को सूचना दी गई। सूचना पाकर ग्राम कलछीना रोहताश गढी निवासी पवन व अशोक मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कंकाल की पहचान कपड़ों औरशॉल से अपने पिता बिजेंद्र सिंह (65) के रुप में की।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
पवन ने बताया कि उनके पिता मानसिक रूप से कमजोर थे और वे 1 जनवरी की दोपहर घर से बिना बताये कहीं चले गए थे। उनको काफी तलाश किया था, जब कहीं नहीं मिले तो चार जनवरी को उनकी गुमशुदगी थाना भोजपुर गाजियाबाद में दर्ज कराई थी। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बिजेंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु होने का कारण स्पष्ट होगा।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी