Monday, February 10, 2025

जानसठ में विद्यालय प्रबंध समिति सशक्तिकरण संगोष्ठी का भव्य आयोजन

जानसठ(मुज़फ़्फ़रनगर). विकास क्षेत्र के गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंध समिति के सशक्तिकरण हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार गौड के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों एवं परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों/अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह रहे, जबकि मंच संचालन पुष्पराज पंवार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ।

युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पर्सनल लोन लेकर जीजा ने कॉन्ट्रेक्ट किलर से कराई हत्या

बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कवाल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कंपोजिट स्कूल चित्तौड़ा की नन्हीं बालिकाओं ने बालिका शिक्षा पर लघु नाटक का मंचन किया। कंपोजिट स्कूल मेहलकी की छात्राओं ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) पर अभिनय प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों के लिए श्री वीरेंद्र कोठारी, श्रीमती ममता रानी, श्रीमती अनुपम शर्मा सहित सभी शिक्षकों व छात्राओं की सराहना की गई।
कुलदीप कुमार (एआरपी), श्री आदेश शर्मा (एआरपी) एवं श्रीमती सुनीता (एआरपी) ने निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कायाकल्प, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, अपार आईडी, छात्र उपस्थिति आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

शामली में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सवारी से भरे ऑटो में मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक जानसठ के संरक्षक श्री अजय तोमर ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जोगेंद्र कुमार ने बीआरसी कार्यालय पर आधार केंद्र स्थापित करने की मांग की, जिससे शिक्षकों को बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में सुविधा हो।

बीकेयू (शिक्षक प्रकोष्ठ) के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कोठारी ने सभी शिक्षकों से छात्रों व विद्यालयों को निपुण बनाने एवं विभागीय योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया। श्रीमती रश्मि मिश्रा (एसआरजी) ने विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों व कर्तव्यों पर विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती कुसुम देवी ने महिला सशक्तिकरण पर सुंदर कविता का वाचन किया।

गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर पर चलती ई रिक्शा में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड ने सभी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शिक्षकों को विद्यालय कार्य समय से पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही संगोष्ठी का विधिवत समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में श्री मुनेश कुमार, श्री सतीश कुमार (अध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ), श्री गजेंद्र कुमार (अध्यक्ष, शिक्षा मित्र संघ), श्री नरेश कुमार, श्री सादिक अली, समस्त बीआरसी स्टाफ, एआरपी, संकुल शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं समस्त अध्यापकगण का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय