नोएडा। थाना बिसरख में दर्ज एक मुकदमे में पुलिस ने जांच के दौरान रंगदारी मांगने की धारा की बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय में चार्जशीट दायर की है। इसमें नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज परासर, आशीष शर्मा व देव शर्मा शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार पतवारी गांव की रहने वाली विमलेश ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एक आवासीय भूखंड मिला था। वह उसे बेचना चाह रही थी। वैदपुरा गांव निवासी आशीष शर्मा से प्लाट का सौदा तय हुआ, लेकिन वह पूरा पैसा नहीं दिए। इस पर महिला ने प्लाट को किसी और को बेचने का प्रयास किया। आरोप है कि जब इसका पता आशीष शर्मा, उसका भाई देव शर्मा को चला तो उसने चार-पांच लोगों के साथ मिलकर उसके घर पर आकर गाली-गलौज की तथा न्यूज पोर्टल ट्राई सिटी के पत्रकार पंकज पराशर ने महिला के देवर के पास फोन कर धमकी दी।
पीड़िता का आरोप है कि पत्रकार ने सरिया माफिया रवि काना गिरोह का खुद को सदस्य बताया और परिवार के खिलाफ न्यूज पोर्टल पर झूठी खबर चलाई। खबर नहीं चलाने की एवज में 8 लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे महिला की शिकायत पर पुलिस ने आशीष, उसके भाई देव शर्मा और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की जांच में रंगदारी मांगने की पुष्टि होने पर आशीष शर्मा, देव शर्मा और पंकज पाराशर के खिलाफ रंगदारी की धारा में बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।