Monday, February 3, 2025

मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

बुढ़ाना: सुपारी लेकर युवती की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।

गौरतलब है कि बवाना गांव निवासी ऋषिपाल ने अपनी पुत्री प्रियंका के अपहरण और हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कोल गांव निवासी आरोपी आशीष पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंग नहर के पास से जले हुए अवशेष बरामद किए।

महाकुंभ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शव नहीं सौंपे जाने पर अखिलेश यादव का ट्वीट!

पूछताछ में आशीष ने खुलासा किया कि उसने अपनी साली प्रियंका की हत्या के लिए शुभम और दीपक (निवासी मंडयाई, कमरुद्दीननगर, थाना सरधना) को सुपारी दी थी। दोनों ने आशीष के साथ मिलकर पहले प्रियंका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।

लघु उद्योगभारती ने बजट प्रस्तावों का स्वागत किया, एमएसएमई क्षेत्र के लिए बजट को सशक्त बनाने वाला बजट बताया

शनिवार देर रात पुलिस विज्ञाना मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी शुभम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से शुभम घायल हो गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि शुभम ने सुपारी लेकर हत्या की थी और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया था। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय