लखनऊ। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी. भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हुए थे. घटना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा हमला बोला था. एक बार फिर अखिलेश यादव ने सरकार और उसके सिस्सटम पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट किया है।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव लेने के लिए उनके परिजन लाइन लगा के खड़े पर शव नहीं दिया जा रहा है.।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए कहा, ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है, जबकि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई मुआवज़ा नहीं चाहिये बस हमारे परिजन का शव हमें दे दिया जाए. कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले!