Monday, February 3, 2025

गाजियाबाद में भोपुरा तिराहा अग्निकांड की जांच करेगी कमेटी

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा तिराहे पर 306 एलपीजी सिलिंडर से भरे ट्रक में आग लगने की घटना की जांच प्रशासन से गठित कमेटी करेगी। आज सोमवार को समिति का गठन किया गया है। पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से ट्रक की मूवमेंट लोकेशन रिपोर्ट भी दमकल विभाग को भेजी जाएगी। इसके बाद जांच की सही दिशा तय हो पाएगी। हादसा प्रभावित क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की।

 

दिल्ली में बदलाव का बसंत आ गया व झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं :मोदी

 

डिफेंस कॉलोनी कट पर शनिवार सुबह करीब 4ः30 बजे भारत पेट्रोलियम कंपनी के एलपीजी सिलिंडरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई थी। ट्रक में 306 एलपीजी सिलेंडर भरे थे, जिन्हें रामपुर भेजे जाने की बात सामने आई है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ट्रक में लगी आग में एक के बाद एक 50 से भी ज्यादा सिलिंडर फटे थे। इसकी वजह से चार दुकान, एक मकान और आठ वाहन जलकर राख हो गए थे। फटे सिलिंडर व उनके टुकड़े टकराने की वजह से आसपास के घरों में भी काफी नुकसान हुआ था।

 

मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हादसे के संबंध में एडीएम एफआर सौरभ भट्ट ने अपनी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जांच के लिए कमिटी का गठन किया जाएगा। सीेएफओ राहुल पाल ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी से ट्रक की जीपीएस लोकेशन मांगी गई थी लेकिन अवकाश के कारण कार्यालय बंद था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट मिलेगी, जिसे उच्चाधिकारियों से साझा किया जाएगा।

 

 

केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल

 

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ भी चल रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय