मेरठ। संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय के अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कराया गया संविधान की प्रस्तावना का पाठन उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा प्रेषित पत्र एंव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान 2023-2024 के अनुपालन में दिनांक 26 नवम्बर, 2023 को जिला न्यायालय मेरठ के अधिकारियों को जिला न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया।
इस दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मेरठ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया एंव सभी बालकों को उनके मौलिक कर्तव्यों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। वहीं दूसरी ओर डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को संविधान का पाठन कराया। जिसमें संविधान के अनुपालन की और उसके बारे में जानकारी दी गई।