नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने आज एक बार फिर किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
सोमवार को ग्राम मूंजखेड़ा, परगना दनकौर तहसील व जिला गौतमबुद्धनगर के अधिग्रहित की गई 7 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा निकाला गया। जिसमें 72 कृषकों के भूखण्डों के ड्रा की प्रक्रिया पूरी की गई। 7 प्रतिशत आबादी भूखण्ड पाने वाले किसानों ने उप्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा यीडा सीईओ डा. अरूणवीर सिंह का आभार जताया है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के प्रवक्ता ने बताया कि आज अधिसूचित ग्राम मूंजखेड़ा के पात्र 72 कृषकों के भूखण्डों के सापेक्ष ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। उन्होंने बताया कि यह ड्रा प्राधिकरण के सभागार कक्ष में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि ग्राम मूंजखेडा के 7 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, प्रभारी महाप्रबन्धक (परियोजना) राजेन्द्र कुमार भाटी, विजय प्रकाश मिश्र, प्रभात राय, हरिप्रताप सिंह तहसीलदार, मनीष सिंह, पंकज बरतरिया, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
बता दें कि यमुना प्राधिकरण औद्योगिक विकास के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण या सहमति के आधार पर क्रय करता है। इसके एवज में किसानों को सात प्रतिशत विकसित भूखंड आवंटित करता है। प्राधिकरण अभी तक मास्टर प्लान में शामिल 29 गांवों की जमीन को औद्योगिक विकास के लिए ले चुका है। इस पर सेक्टर व भूखंड विकसित कर उनका आवंटन किया गया है, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान सात प्रतिशत आबादी भूखंड के लिए लगातार प्राधिकरण पर दबाव बनाते आ रहे हैं। इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी मांगों पर यीडा ने अमल करना शुरू कर दिया है।