मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में देर रात मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बिजौली के सामने स्कूटी सवार आईटीआई साकेत मेरठ में कार्यरत अनुदेशक की अज्ञात वाहन द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खरखौदा पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे कस्बा निवासी युवक ने पुलिस को सूचना दी कि मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बिजौली के सामने अज्ञात वाहन से कुचलने के कारण एक स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को खरखौदा निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
मृतक के मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान जॉनी कुमार साकिया (40) पुत्र किरण पाल निवासी उदय सिटी, फेस टू पल्लवपुरम के रूप में हुई। मृतक मेरठ साकेत आईटीआई में अनुदेशक के पद पर कार्यरत था।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
पुलिस की सूचना पर साथी कर्मचारी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि किसी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर आईटीआई में पार्टी थी। जॉनी को घर जाना था, लेकिन वह हापुड़ रोड पर कैसे आए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। मृतक पक्ष की ओर से अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।