Monday, April 28, 2025

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बंगाल की बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाया

महाकुम्भ नगर ।भाषा की बाधा की वजह से बंगाल की बिछड़ी बुजुर्ग महिला बहुत परेशान थी। ऐसे में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बंगाल के अपने एक मित्र से महिला की फोन पर बात कराई और परिजनों को जानकारी दी। परिजन महिला को लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि ऐसे सभी बिछडे़ श्रद्धालुओं को जिनमें भाषा की बाधा बन रही है उनको एआई के जरिये बातकर परिजनों से मिलवाने का कार्य करें।

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरों का सरगना मुठभेड़ में घायल, डिलीवरी बॉय निकला सरगना

इस दौरान पुलिस आयुक्त ने देखा कि श्रद्धालु भाषा की बाधा के कारण किसी से संवाद नहीं कर पा रहे थे, जिससे वे अपने परिवार से संपर्क करने में असमर्थ थे। इसी बीच पुलिस आयुक्त की नजर एक बुजुर्ग बंगाली महिला पर पड़ी, जो कई दिनों से अपने परिजनों की प्रतीक्षा कर रही थी। भाषा की समस्या के कारण वह अपनी जानकारी किसी को नहीं समझ पा रही थी। स्थिति को समझते हुए पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने तत्काल अपने फोन से बंगाल के एक व्यक्ति से बात

[irp cats=”24”]

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

कराया, जिसने महिला से बातचीत कर उसके परिवार का पता लगाया। कुछ ही देर में उसके परिजनों से संपर्क हो गया, और पुलिस आयुक्त के फोन से ही महिला की परिजनों से वार्ता कराई गई। परिजन महिला को वापस ले जाने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।

बरेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गैंग का किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में आठ शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी श्रद्धालुओं को चिन्हित किया जाए और एआई अथवा अन्य तकनीकों की मदद से उनकी भाषा को समझ कर उनके परिजनों से जल्द से जल्द मिलवाने की प्रक्रिया तेज की जाए। इस कार्य के लिए एक समर्पित टीम को निर्देशित किया गया है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शीघ्र उनके परिजनों से मिलाया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय