Tuesday, April 29, 2025

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरों का सरगना मुठभेड़ में घायल, डिलीवरी बॉय निकला सरगना

गाजियाबाद । थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को कारित करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया। खास बात यह है कि घायल बदमाश एक डिलीवरी बॉय है, गिरोह का सरगना है और वह पहले रेकी करता है और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है।

आराध्या बच्चन की सेहत के बारे में दी थी भ्रामक जानकारी, गूगल को नोटिस जारी

सोमवार को गाजियाबाद पुलिस की यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले दिन में मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

[irp cats=”24”]

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा, 315 बोर मय 01 खोखा व

सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की फीकी पड़ी चमक

01 जिन्दा कारतूस व छिनैती की घटनाओं में प्रयुक्त स्पलैंडर मोटरसाइकिल व 03 स्नैचिंग किये गये मोबाइल व 01 सिम कार्ड बरामद किये गए हैं। एसीपी ने बताया कि लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

प्रतिदिन थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है। दौराने चेकिंग सोमवार को करीब 20.20 बजे हिंडन बैराज के पास स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु तीनों युवक नहीं रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए उन्होंने भागने का प्रयास किया। तो मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी, जिनमें से एक युवक ने मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जिससे पुलिस ने

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार थमा,  बुधवार काे पड़ेंगे वाेट, चुनाव मैदान में 699 उम्मीदवार

आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर किया गया, जिससे गोली चलाने वाला अंकित निवासी बालाजी बिहार, थाना साहिबाबाद घायल हो गया। बाकी अंधेरे का फायदा उठकर भाग रहे उसके दोनों साथी नीतीश कुमार निवासी झुग्गी झोपडी वसुन्धरा सैक्टर 04, व कुलदीप निवासी बालाजी बिहार को , मनीष जाटव का मकान किरायेदार थाना साहिबाबाद मौके पर ही हिरासत में लिया गया।

‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में किस सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों से मोबाइल फोन झपटमारी करते है तथा स्नैचिंग से पाये सामान को सस्ते दामों में बेचकर प्राप्त पैसों को बांट लिया करते थे। हमसे जो मोबाइल बरामद हुये है, वो हमारे द्वारा गाजियाबाद क्षेत्र के भिन्न – भिन्न स्थानों से राह चलते व्यक्तियों के हाथ से छीने गये है। जिनमें से बरामद एक मोबाइल हम तीनों लोगों ने 02.को एक व्यक्ति से वसुन्धरा स्थित अग्रसैन चौक के पास से ही छीना था। आज फिर हम लोग मोबाइल छीनने के उद्देश्य से घूम रहे थे कि पुलिस ने पक़ड लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय