Tuesday, February 4, 2025

बरेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गैंग का किया भंडाफोड़, मुठभेड़ में आठ शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरेली । थाना सीबीगंज और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट और डकैती की योजना बना रहे अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 8 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक अपराधी को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। गिरोह के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई है।

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीबीगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश टियूलिया पुल के पास झाड़ियों में छिपे हुए हैं और हाईवे पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 8 अपराधियों को दबोच लिया।

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरों का सरगना मुठभेड़ में घायल, डिलीवरी बॉय निकला सरगना

मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश विकास कश्यप को गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों में दिल्ली, हरियाणा, बदायूं, बरेली और हरदोई के निवासी शामिल हैं, जो मिलकर लूट और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में किस सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विवेक उर्फ राणा निवासी दिल्ली,अखिलेश सिंह निवासी हरदोई, निवासी सोनू कश्यप निवासी बरेली, सर्वेश कश्यप निवासी बरेली,सागर सहरावत निवासी दिल्ली ,आशु शर्मा दिल्ली निवासी श्याम सुंदर निवासी बदायूं निवासी,विकास कश्यप बदायूं निवासी (मुठभेड़ में घायल।आरोपियों के पास से दो तमंचे,छह चाकू,चोरी की दो मोटरसाइकिल (पल्सर और स्प्लेंडर, बिना नंबर प्लेट),8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

आराध्या बच्चन की सेहत के बारे में दी थी भ्रामक जानकारी, गूगल को नोटिस जारी

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा में मोबाइल स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सरगना सर्वेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने बरेली में आकर गैंग बनाकर सोने-चांदी की दुकानों और हाईवे पर लूट की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने 9,000 रुपये में तमंचे और चाकू खरीदे और शराब पीकर लूटपाट की तैयारी कर रहे थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार थमा,  बुधवार काे पड़ेंगे वाेट, चुनाव मैदान में 699 उम्मीदवार
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ धारा 310(4), 310(5), 109 बीएनएस, 3/25 और 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों और इनसे जुड़े अपराधों की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय