Sunday, April 27, 2025

महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज

महाकुम्भ नगर। महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद, सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ प्रयागराज के मौनी अमावस्या को हुए हादसे के बाद कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से नेपाल के वीडियो को महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर पोस्ट करते हुए अफवाह फैलाई जा रही थी कि, महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ…, भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन—तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

[irp cats=”24”]

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बंगाल की बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाया

कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।” इस वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि यह वीडियो नेपाल का है। जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया।

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में चेन लुटेरों का सरगना मुठभेड़ में घायल, डिलीवरी बॉय निकला सरगना

उक्त भ्रामक पोस्ट करने वाले 07 एक्स ट्विटर अकाउंट पकड़े गए। ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja) 2- RAJJAN SHAKYA (@RAJJANS206251) 3- अशफाक खान (@AshfaqK12565342) 4- सत्य प्रकाश नागर (@Satyapr7… को चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत महाकुम्भ मेला क्षेत्र के कोतवाली थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने  मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय