महाकुंभ नगर। झूंसी के भदकार गांव में अवैध रूप से बनाई गई टेंट सिटी उखड़ने लगी है। सोमवार को टेंट सिटी के भीतर बने कई काटेज उखाड़ दिए गए। वहीं, कंपनी के दो एजेंट अपना-अपना घर छोड़कर भाग निकले हैं।
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
संचालकों की गिरफ्तारी के लिए झूंसी पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी लगा दी गई है। लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से अवैध टेंट सिटी के बाहर संत के नाम से होर्डिंग लगाने पर भी छानबीन तेज हो गई है। पुलिस और राजस्व टीम वहां की गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए है।