मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने शातिर चोर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का इनवर्टर, दो बैट्री व एक अवैध तमंचा मय कारतूस तथा सेन्ट्रो कार बरामद हुई है। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी क लिए चलाये अभियान के अन्तर्गत थान सरूरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
जिसमें संदिग्ध व्यक्ति,वाहन की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हर्रा में हुई चोरी की इनवर्टर की बैट्री लेकर एक व्यक्ति जोडा प्याऊ से जसड गाँव वाले रास्ते से कहीं जाने की फिराक में है। जिसके पास नाजायज तमंचा भी है।
पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर व्यक्ति हामिद पुत्र शब्बीर नि0 कस्बा हर्रा वार्ड न0 09 थाना सरुरपुर मेरठ उम्र करीब 40 वर्ष को मय एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक इनवर्टर माइक्रोटेक क्रीम कलर तथा 02 बैट्री व सैन्ट्रो कार सहित गिरफ्तार किया गया है।