Tuesday, January 7, 2025

आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई हुई है – अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि दिल्ली में आपदा आई हुई है, लेकिन आपदा दिल्ली में नहीं, बल्कि, बीजेपी में आई हुई है।

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

 

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया। दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं। पहली आपदा, बीजेपी के अंदर दिल्ली के सीएम का कोई चेहरा नहीं है। दूसरी आपदा है कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है। वहीं, दिल्ली में एक अन्य आपदा भी आई हुई है और वह लोगों की सुरक्षा को लेकर है।

 

मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील

 

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 2,700 करोड़ के घर में रहते हैं। 8,400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमते हैं और 10 लाख के सूट पहनते हैं। उनके मुंह से शीश महल की बात अच्छी नहीं लगती। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री को प्रचंड बहुमत दी है। लेक‍िन पीएम मोदी ने आज दिल्ली की जनता के प्रचंड बहुमत को गालियां दी है।

 

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सैकड़ों काम किए हैं, जबकि बीजेपी ने इन दस साल में कोई काम नहीं किया। केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं के बारे में बताते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि 2022 तक सबको पक्के मकान मिल जाएंगे। जबकि, बीजेपी वाले 2020 से 2025 तक केवल 4,700 मकान दे पाए हैं।

 

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, संजय प्रसाद को फिर मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी

दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को मकान चाहिए। इस हिसाब से झुग्गीवासियों को 200 साल बाद मकान मिल पाएंगे। पिछले पांच साल में इन्होंने झुग्गियां तोड़कर 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया है। उन्होंने कहा कि “मैं लिखकर देता हूं कि अगर आपने इन्हें गलती से भी वोट दे दिया तो ये 2030 तक सारी झुग्गियां तोड़कर जनता को सड़क पर ला देंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!