Tuesday, February 4, 2025

गाजियाबाद में सराफा व पिज्जा दुकानों का किया चालान

गाजियाबाद। विधिक मापतौल विभाग की ओर से डासना गेट स्थित 10 दुकानों का छापेमारी कर निरीक्षण किया। इसमें आठ सराफा और दो कबाड़ी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें सत्यापन प्रमाणपत्र और कांटे नहीं पाए गए। इस पर चालान किया गया। इसके अलावा सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर चार पिज्जा की दुकानों का चालान किया गया।

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, रेप मामले में तिहाड़ जेल में है बंद

इस संबंध में विधिक मापतौल विभाग की निरीक्षक ज्योति सती ने बताया कि पांच सराफा दुकानों पर सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं मिले और कबाड़ी की दुकानों पर भी प्रमाणपत्र और कांटा नहीं मिला। इन पर दो से 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा लोहिया नगर स्थित रॉम्स पिज्जा, मेरठ रोड सेवानगर स्थित रॉकर्स पिज्जा, नंदग्राम में डबल टंकी रोड पर शांति फार्म हाउस के पास स्थित पवन पिज्जा और पिज्जा स्टार्ट दुकान पर सत्यापन प्रमाणपत्र नहीं मिले। इस पर इनका भी चालान किया गया।

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

ताज हाईवे पर स्थित ब्रहमपुर में श्रीबीकानेर स्वीट्स की दुकान पर मिठाई में घटतौली पाई गई। एक किलो मिठाई में 100 ग्राम की मात्रा कम मिली। विजयनगर बागू में डॉली डेयरी पर दो कांटे 30 और 50 किलो के मिले। दोनों के सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं मिले।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय