मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) के उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशानुसार, विकास क्षेत्र शामली में अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण की टीम ने वरुण मित्तल और संजू प्रधान द्वारा आदर्श कॉलोनी, भैंसवाल रोड (गोहरनी रोड), शामली में लगभग 20 बीघा, योगेंद्र सिंह द्वारा भैंसवाल रोड, आई हॉस्पिटल के सामने, शामली में लगभग 10 बीघा, इकबाल सिद्दीकी द्वारा करनाल बाईपास, निकट थाना आदर्श मंडी रोड, शामली में लगभग 20 बीघा, और राजूद्दीन व मासूम प्रधान द्वारा डिफेंस गार्डन फेज-2 के सामने, करनाल बाईपास, शामली में लगभग 40 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।
यूपी के 3 IPS समेत 16 IPS अफसरों को केंद्र ने बुलाया,उच्च पदों के लिए किए गए सूचीबद्ध
इन अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध पूर्व में प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, जिनके आधार पर चालानी कार्यवाही के उपरांत ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। बावजूद इसके, भू-स्वामियों द्वारा अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया, जिससे प्राधिकरण को कार्रवाई करनी पड़ी।
नगर पालिका प्रशासन ने शहर के हनुमान रोड पर दुकानदार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया। दुकानदार नगर पालिका की जमीन पर फर्श डालकर निजी उपयोग के लिए पार्किंग बना रहा था।
महिला थाना गेट के सामने स्थित एक कपड़ा दुकानदार द्वारा नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। बीते दो दिनों से दुकानदार द्वारा मिस्त्री लगाकर वहां फर्श डालने और अवैध पार्किंग निर्माण का कार्य किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी नगर पालिका अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और निर्माण को अवैध पाया।
मुजफ्फरनगर में अंजुमन गुलिस्तांन-ए-उर्दू-अदब द्वारा 15वीं माहाना शेरी महफ़िल का आयोजन
प्राधिकरण ने विकास क्षेत्र शामली में कुल 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्राधिकरण की टीम और सम्बंधित थाने की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।
नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।