Thursday, February 6, 2025

नोएडा शहर में लगे बिजली के तीन ट्रांसफार्मरों से लाखों रुपए का कीमती तेल चोरी

नोएडा। नोएडा शहर के दो थाना क्षेत्रों में लगे बिजली के तीन ट्रांसफार्मरों से लाखों रुपए का कीमत का तेल चोरी हो गया। ट्रांसफार्मरों से कीमती तेल चोरी होने से बिजली संकट पैदा हो गया। इसके साथ ही चोरों ने बिजली विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी कर दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

 

 

 

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र सेक्टर- 67 के अवर अभियंता नवतेच सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिजली विभाग द्वारा सेक्टर-70 में 400 किलो वाट के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। पीड़ित के अनुसार गेट नंबर-4 सेक्टर-70 के संविदा कर्मी लाइन मैन दिनेश कुमार के द्वारा पेट्रोलिंग करने पर पाया गया कि ग्रीन बेल्ट के गेट नंबर-4 में रखे 400 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने बॉडी में लगे वाल्व को काटकर लाखों रुपए कीमत का तेल चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया तथा सेक्टर की बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

 

 

 

इसके अलावा थाना फेस-दो क्षेत्र के सेक्टर-88 स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात ऊर्जा निगम के अवर अभियंता जितेंद्र बिसवल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है गांव याकूबपुर में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिसके बाद लाइनमैन योगेश भाटी और टीजी-टू रविंद्र कुमार द्वारा लाइन की पैट्रोलिंग की गई। इसके बाद पता चला कि प्राइमरी स्कूल के पास लगा 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से अज्ञात लोगों द्वारा तेल चोरी कर लिया है। मौके पर ट्रांसफार्मर खुला मिला।

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

 

 

 

इसके चलते ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी हुए तेल की कीमत करीब पांच लाख दो हजार 206 रुपये है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय